Saturday, January 16, 2010

Yeshu Aane Valaa Hai

आज का सन्देश

मेरा प्रभु आने वाला है
सबसे एक प्रश्न पूछो
क्या तुम परमेश्वर के आने की राह देख रहो हो या नहीं?
अगर हाँ तो सावधान रहो ऐसा येशु ने कहा है
मत्ती २४: ३६-४४
वह किसके लिए आ रहा है?
अपनी कलीसिया यानी दुल्हन के लिए
पाप युक्त या निष्कलंक कलीसिया के लिए?
निष्कलंक कलीसिया के लिए
और क्या चिन्ह है जो हमें ये बतातें है कि येशु का आना समीप है
१. सामाजिक व्यवस्था में छल कपट
२ तिमोथिअस ३:१-३
२. युध्ह और युध्ह से सम्बंधित अफवाहें
मत्ती २४: ६
1 थिसिलुनिको ५:३
लूक २१:२५-२६
३. झूठें भविष्यवक्ता और उनसे सम्बन्धित कार्यो का बढ़ जाना
मत्ती २४: ११
याकूब ५:१-५
२ तिमोथिअस ३:५
आज ऐसे कई परमेश्वर के झूठें सेवक है जो चंगाई को शैतान से मानतें है, जबकि हमारा परमेश्वर कहता है चंगाई उसके बच्चों की रोटी है
२ पतरस ३;३
लूक १७:२८-३०
मत्ती २४:१४, ८
हम इन सब बातों का ज़िक्र क्यों कर रहें हैं
जब उसे आना होगा वह आ जायेगा
नहीं
ये विषय अनदेखा करने का नहीं है
प्रबु आ रहा है और वो आएगा
जब हम इस विषय की चर्चा करतें है तो हमारा मुख्य उद्देश्य होता है
क्या हम उसके साथ जायेंगे या यही छूट जायेंगे?
क्या तुममे से कोई पीछे रह जाना चाहता है?
नहीं
तो फिर हम क्या करे, कैसे रहें
१. अनजान मत बनो
१ थिस्स्लोकियो ४:१३-१८
लेकिन अगर लोगों ने येशु को स्वीकार नहीं किया हो तो?
प्रकाशितवाक्य २०:१५
२. प्रबु के आने की उम्मीद बनाए रक्खो
मत्ती २४: ३३-३७
३. सदैव तैयार रहो
मत्ती २४:४२-४४
४. विशवास योग्य रहो
मत्ती २४:४६
५. पाप को अपने जीवन में प्रवेश न करने दो
१ युहन्ना ३:३-८
१ युहन्ना २:२८
इब्रानियों ९:२८
तीतुस २:१३
कौन स्वर्ग में प्रवेश न कर पायेगा?
प्रकाशितवाक्य २२:१४-१५
अपने स्थान पर खड़े हो,
परमेश्वर से माफ़ी मांगो और फिर पाप की और न मूढो
अपने जीवन को सही ट्रैक पर रक्खो वो कभी भी आ सकता है
बोलो मै उसकी निष्कलंक कलीसिया हूँ
प्राथना करो, अन्य भाषा में बोलो और परमेश्वर से भर कर जीवन की तकलीफों से छुटकारा पाओ
आमीन

No comments:

Post a Comment