Sunday Message 31.1.2010
Mission Accomplished
मिशन पूरा हुआ
बोलो - यहूदी प्रथम फल से पूरी तरह परिचित थे वैसे ही हम भी हैं
येशु हमारा प्रथम फल है इसका मतलब है कि वह हमारा पुनुरुत्थान और उद्धार है
अध्धयन से पता चलता है कि इसी दिन यहूदियों के साथ बहुत सारी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं
इस दिन क्या हुआ?
बोलो - पुनुरुत्थान और उद्धार
भविष्यवाणी - तुम जिस परेशानी मैं हो उस से छुटकारा पाओगे
पढ़ें उत्पत्ति 8:4.
नूह का जहाज इसी दिन अरारात पर्वत पर जा टिका था
पढ़ें निर्गमन 13:2
जब यहूदी परमेश्वर की निगाह में पवित्र ठहरे, परमेश्वर ने उनकी सुधी ली
पढ़ें निर्गमन 14:19-20.
ऐसे में तुम्हें क्या करने की आवश्यकता है?
पढ़ें निर्गमन 14:14 and 13
यह सन्देश तुम्हें क्या बता रहा है?
पढ़ें निर्गमन 13:14
परमेश्वर का सामर्थी हाथ तुम्हारे साथ है
पढ़ें निर्गमन 14:25
हम सामर्थी परमेश्वर की सेवा करते हैं
वह कल, आज और हमेशा-हमेशा एक सा रहने वाला है
उसने यहूदियों को बचाया, तुम्हे भी बचाएगा
उसने उनके लिए युद्ध कीया तुम्हारे लिए भी करेगा
हमारे परमेश्वर के लिए सब कुछ संभव है
पढ़ें एस्तेर 3:1-6
बाइबल की पुस्तक एस्तेर बताती है कि हामान ने फारस और मादे प्रान्तों में सभी यहूदियों को मार डालने का षड़यंत्र रचा था
निसान महीने के तेरहवें दिन सभी यहूदियों को मार डालने की घोषणा की गयी
जिसे सुनकर एस्तेर ने तीन दिन अर्थात निसान के 14 वें से 16 वें तक उपवास की घोषणा कर दी थी
जिस दरमियान सभी यहूदी को सफलता के लिए पाश्चाताप और प्रार्थना करनी थी
क्या तुम्हारे पास भी कोई मिशन है?
अपने मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना karo, परमेश्वर सुधी legaa
पढ़ें एस्तेर 4:16
निसान महीने के सोहलवें दिन एस्तेर अपने जीवन की बाजी लगा कर राजा क्षयार्ष के सम्मुख आई
राजा ने उसकी सुधि ली
जब तुम मोल चुकाते हो
जब तुम अपने जीवन को संकट में दाल देते हो
तब परमेश्वर चुप न बैठेगा
वह सदैव परदे के पीछे तुम्हारे लिए कार्य करता रहता है
पढ़ें एस्तेर 5:5 और नीतिवचन 21;1
बोलो - परमेश्वर परदे के पीछे मेरे लिए काम कर रहा है
राजा ने पूछा, "तेरा क्या निवेदन है"?
तब एस्तेर ने उत्तर दिया, "यदि राजा को स्वीकार हो तो हामान के साथ उस भोज में सम्मिलित हो जो मैंने आज राजा के लिए तैयार किया है"
यह दिन निसान का सोहालावन दिन था
भोज के समय राजा ने फिर एस्तेर से पूछा कि वह क्या चाहती थी, उसने राजा को फिर अगले दिन जो कि निसान का 17 वन दिन था, आमंत्रित किया
इस दिन ही हामान ( शैतान का रूप) को फांसी पर चढ़ाया गया
पढ़ें एस्तेर 7:6-10
तुम परमेश्वर की आँख के तारे हो
अगर कोइ तुम्हे छूता है तो वह मुश्किल में पढ़ जाएगा
पढ़ें एस्तेर 6:13
हमारे प्रभु येशु का पुनुरुत्थान हो चुका है
तुम उसकी दुल्हन हो
वह तुम्हारे साथ है
कोई तुम्हारे हाथ भी नहीं लगा सकता है
पढ़ें एस्तेर 7:8
हमारे राजा येशु के मुख से हमारे लिए शब्द बोले जा चुकें हैं
उसने स्वर्ग के राज्य की चावी हमें दे दी है
जो कुछ तुम प्रथ्वी पर बाँधोगे वह स्वर्ग में बंधेगा, और जो कुछ तुम प्रथ्वी पर खोलोगे वह स्वर्ग में खुलेगा (मत्ती 18:18)
पढ़ें एस्तेर 9:13-14
परमेश्वर ने विजय घोषणा कर दी है
वह हमें jayavant से भी badh कर हैं, कहता है
वह न केवल हमारी बड़ी समस्याओं का समाधान देगा बल्कि तमाम तरह की छोटी-छोटी समस्याएं भी सुलझा देगा
अब खढे होकर अपने जीवन पर विजय या सफलता बोलो
बोलो - परमेश्वर मैं अपना प्रथम फल आपके पास लाया हूँ, मैं रिस्क ले रहा हूँ जैसे एस्तेर ने लिया था, लेकिन मैं ये भी जानता हूँ कि तुम मुझे छुटकारा दे दोगे,
और मैं जैसे सूरज बदली के बाद चमकता है मैं भी चमकूंगा
Mission Accomplished
Say - The nation of Israel was familiar with the concept of first fruits so am I.
Jesus is the first fruit that means RESURRECTION AND SALVATION
Study shows that on this very day many important events happened with the people of Israel
What happened this very day?
Say - RESURRECTION AND SALVATION
Prophecy- you will be delivered from the trouble you have
Read Gen 8:4
Noah's ark rests on Mount Ararat this very day
Read Exodus 13:2
When Israelites consecrated God intervened
Read Exodus 14:19-20
What are you supposed to do?
Read Exodus 14:14 and 13
What is this message telling you today?
Read Exodus 13:14
Mighty hand of God is with you
Read Exodus 14:25
We serve all mighty God. He is same yesterday, today and forever.
He delivered them he will deliver you
He fought for them he will fight for you
With our God everything is possible
Remember this period of time is very precious, do not let this moment just go, but do what the word says
Let us read Esther 3:1-6
Bible tells us in the Book of Esther that Haman plotted to kill all the Jews (all Jews, from young to old, infants and women) in Persia and Media.
A decree was sent out on the thirteenth of Nisan that all the Jews would be killed. Upon hearing this news Esther proclaims a three-day fast, which would be Nisan 14-16,
in which all Jews would repent and pray for the success of her mission
Do you have a mission?
Fast and pray for the success of your mission, God will intervene
Read Esther 4:16
On the sixteenth of Nisan, Esther risked her life when she came to King Ahasuerus.
When you pay the price
when you risk your life
God will not keep quiet
He is always working behind the curtains for you and me
Read Esther 5:5 and Proverbs 21;1
Say – God is working behind the scene on my behalf
The king asked her, "What is your request?" Esther replied, "If it seems good unto the king, let the king and Haman come this day unto the banquet that I have prepared for him."
This was the sixteenth day of Nisan.
At the banquet, the king again asked Esther what she wanted, and she asked the king to come to another banquet to be held the next day, the seventeenth of Nisan.
On this day, Haman (a type of Satan ) is hanged
Read Esther 7:6-10
You are an apple of God’s eye
If someone touches you, he is in trouble
Read Esther 6:13
King Jesus is resurrected
He is sitting on the throne
You are His bride
He is with you
No one can molest you
Read Esther 7:8
Word is already gone out of the King Jesus’ mouth
He has already given the keys of kingdom of heaven to us
Whatever you shall bind on earth shall be bound in heaven and whatever you shall loose on earth shall be loosed in heaven – (Matthew 18:18)
Read Esther 9:13-14
God has already declared the victory
He has called us more than conquerors
He is not only will deliver us from our major problems but also all sort of small troubles will be taken care
Now stand on feet and declare victory over your life
Say – Lord today I have come with my first fruits unto you, I am taking a risk, as Esther did but I know you will deliver me and I will come out like the sun shine after the rains
No comments:
Post a Comment