चमत्कार आपके अन्दर है
चमत्कार कोई साधारण बात नहीं है
चमत्कार एक बड़ा काम है
ये तुम्हे आखिरी छोर तक खाली कर देता है
रुको - रुको मैं अभी तुम्हें बता रही हूँ कि आखिरी छोर तक खाली कर देने का मतलब क्या है ?
मेरी बात का अंत इतनी जल्दी मत निकालो
बोलो - मुझे मेरा चमत्कार मिलाने वाला है
चमत्कार गर्भ में स्थित एक बच्चे के सामान है
तुम नहीं जानते हों कि ये लड़की होगी या लड़का
लेकिन जब समय पूरा हों जाता है तब तुम जान जाते हों कि तुम्हें क्या मिला
क्या ये सच है या गलत?
बोलो - आज मुझे मेरा चमत्कार मिलाने वाला है
पढ़ें निर्गमन 23 :16
पिछले महीने हमने क्या मनाया?
प्रथम फल का पर्व
पिछले महीने हमने क्या सीखा?
हर प्रथम परमेश्वर का है
हाँ! चिल्लाओ! बोलो प्रथम फल!
क्या तुमने वचन का पालन किया?
हाँ!
अब सुनो, हमारा परमेश्वर क्या कह रहा है?
पढ़ें निर्गमन 23 :20
सुनो ध्यान से, तुम्हारा पहला चमत्कार यह है कि परमेश्वर तुम्हें एक स्वर्गदूत देता है
जो न केवल तुम्हारी रक्षा करता है बल्कि तुम्हें तुम्हारे चुने हुए स्थान पर ले जाता है
आनंद से चिल्लाओ !
पढ़ें निर्गमन 23 की अगली लाइन(21)
यह कहता है कि मेरा विरोध न कर .... क्योंकि उसमे मेरा नाम छिपा है
मेरी प्रार्थना है की परमेश्वर अपने लोगों की मदद कर ताकि उन्हें इस बात का प्रकाशन होने पाए
तेरे लोग जानने पाएं कि कहाँ तेरा नाम छिपा है
मेरे प्रिय, परमेश्वर तुमसे क्या कहना चाह रहा है
पढ़ें निर्गमन 23 की अगली लाइन(22)
परमेश्वर कहता है कि यदि तुम मेरे वचनों का पालन करो और मेरे सेवक की बात सुनो जो यह सन्देश तुम्हें दे रहा है तो तुम्हारे शत्रु परमेश्वर के शत्रु हों जायेंगे और विरोधी मार्ग से हट जायेंगे
चिल्लाओ सेनाओं का यहोवा मेरे संग संग है याकूब का परमेश्वर मेरा ऊँचा गढ़ है
अब तक कितने चमत्कार तुम्हारे जीवन में हों गएँ है?
चलो उन्हें गिनते हैं
1 - स्वर्गदूत रक्षा कर रहें हैं
2 -चुने हुए स्थान पर ले जा रहें हैं
3 - परमेश्वर तुम्हारे शत्रुओं से लड़ रहा है
ताली बजाएं और आनंद से चिल्लाएं
आगे पढ़ें निर्गमन 23 23
तुममे से कितनो को पता है कि दुष्ट की संपत्ति धर्मी के लिए है
ध्यान से सुनो - परमेश्वर तुम्हें ऐसे स्थान पर ले जा रहा है जहाँ तुम्हारे शत्रु तुम्हारे आधीन हों जायेंगे परमेश्वर उन्हें बदल देगा और वे तुम्हारे शत्रु न रहेंगे
पढ़ें निर्गमन 23 की अगली लाइनें (24 -25 )
परमेश्वर तुम्हारे खाने और पानी पर आशीष देने जा रहा है
तुम्हारे बीच से बिमारी हटाने जा रहा है
अगर तुम्हारे जीवन में खाने पीने से सम्बंधित कमी है तो अपने स्थान पर खड़ें हों
अगर तुम बीमार हों तो अपने स्थान पर खड़ें हों
परमेश्वर से बोलो- कि मैं तुम्हारे वचनों का पालन करता हूँ, इसलिए मैं भूखा न रहूँगा, प्यासा न रहूँगा
ये भूख और प्यास शारीरिक या आत्मिक हों सकती है
परमेश्वर तुम्हें जीवन - जल देने जा रहा है
वह तुम्हारी प्यास बुझाने जा रहा है
परमेश्वर ने तुम्हें चंगा कर दिया है
उससे बोलो और पा लो
पढ़ें निर्गमन 23 की अगली लाइनें (26 )
क्या तुम बाँझ हों या सफल नहीं हों ?
ऐसा कौन कहता है?
बोलो - शैतान झूठा है
परमेश्वर कह रहा है कि मेरे बेटे, मेरी बेटी तुमने मेरे वचनों का पालन किया है, मैं शैतान को तुम्हारा आनंद न चुराने दूंगा
मैंने तुम्हें सफल कर दिया है इसलिए तूम अब फलदाई होगे, तुम अब दुगने होगे, कोई भी तुम्हारी सफलता को नहीं चुरा सकता है
तुम जयवंत से बढ़ कर हों
तुम्हारे जीवन के दिन भरपूर होंगे
बोलो - मैं जल्दी न मरूंगा बल्कि अपने बच्चों के भी बच्चें देखूंगा
पढ़ें निर्गमन 23 की अगली लाइनें (27 )
परमेश्वर तुम्हारा शक्तिशाली योद्धा है
वह तुम्हारे शत्रुओं को भ्रमित कर देगा
उन्हें खदेड़ देगा
क्या तुम्हें २ राजा के अध्याय 7:5-7 की कहानी याद है
परमेश्वर ने शत्रुओं को
खदेड़ दिया था
अगर तुम
२ राजा के 5 और 7 अध्याय को पढ़ो तो पता चलता है कि कोढ़ी कोई और न थे बल्कि परमेश्वर का सेवक गेहाजी और उसके परिवार जन थे
एक ऐसा व्यक्ति जो एलिशा के आधीन हों कर परमेश्वर की सेवा कर रहा था
ध्यान से देखो, परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारिता गेहाजी के जीवन में खाना और चंगाई दोनों ही लाई
यहाँ तक कि परमेश्वर ने शत्रुओं को भ्रमित करके भगा दिया और वें अपनी संपत्ति परमेश्वर के चुने हुए के लिए छोड़ गए
क्या तुम परमेश्वर के चुने हुए हों?
तुम इस समय कैसी भी परिस्थिति में क्यों न हों फिर भी परमेश्वर का हाथ तुम्हे छुड़ाने के लिए और तुम्हे स्थापित करने के लिए तुम्हारे ऊपर है
बोलो - आमीन
पढ़ें निर्गमन 23 की अगली लाइनें (28-30 )
तुम्हारे पास कितनी सामर्थ है परमेश्वर अच्छे से जानता है
वह धीमा नहीं बल्कि धैर्यावान है ताकि हममे से कोई नष्ट न हों बल्कि जाने कि वह हमारा परमेश्वर है जो हमें कभी भी नहीं छोड़ेगा
परमेश्वर तुम्हें एक महीमा से दूसरी महीमा को ले जा रहा है
वह अचानक से विस्तार न करेगा, लकिन वो जानता है कि तुम्हारी क्या ज़रूरतें है ? तुम्हारी कितनी सामर्थ है?
बोलो - परमेश्वर मुझे और मेरी ज़रूरतों को अच्छे से जानता है.
वह अपना हाथ कभी भी पीछे न हटाएगा
पढ़ें निर्गमन 23 की अगली लाइन (31 )
चूँकि तुमने परमेश्वर पर भरोसा किया, उस पर विशवास किया, इसलिए कौन है जो तुम्हें आगे बदने से रोक सकता है?
बोलो - मेरा चमत्कार यहाँ है और मैं बढ़ रहा हूँ, मेरे विकास हों रहा है, मैं विस्तृत हों रहा हूँ, मैं सफल हों रहा हूँ
प्रिय इससे पहले मैं यह सन्देश समाप्त करून मैं तुम्हें एक बात बताती हूँ
बाइबल कहती है बिना कार्य के विश्वास मृत्य है
यह कुछ ऐसा सा है जैसे कोई स्त्री बच्चा जनने जा रही हों