Tuesday, April 20, 2010

Sunday Message- How is your hedge of protection?/आपकी सुरक्षा की दीवार कैसी है?






आपकी सुरक्षा की दीवार कैसी है
चीन की महान दीवार दुनिया के सात अजूबों में से एक है |
अस्त्रोनौट्स के अनुसार चन्द्रमा से यदि किसी चीज़ की झलक दिखती है वह है चीन की महान दीवार, इस महान दीवार को चीनियो  ने शत्रु के हमले से बचने के लिए इतना मजबूत बनाया था कि उसे कोई भी तोड़ ना सका उस पर चढ़ ना सका ना जीत सका, लेकिन फिर भी चीनियो ने तीन बार शत्रुओं से हार खाई 
लेकिन यह संभव कैसे हुआ? जबकि दीवार तीस फीट ऊंची अट्ठारह फीट मोटी और एक हज़ार पांच सौ मील लम्बी थी|
उन चीनियो की हार इसलिए हुई क्यों कि उनके चौकीदारों ने घूस लेकर शत्रुओं को हमला करने के लिए अन्दर जाने दिया|
क्या हम अपने घर की सुरक्षा के लिए दीवार  बनाते हैं?
उत्तर होगा 'हाँ' हम सभी मजबूत दरवाजे और चार दिवारी  बनाते हैं 
जैसा स्वाभाविक में है वैसा ही आत्मिक जगत में भी है,
क्या हम आत्मिक जगत में भी अपने घर के चारों ओर सुरक्षा की दीवार बनाते हैं
आप कहेंगे, हाँ मै हर रोज़ बनाता हूँ
बहुत अच्छा 
क्या दरवाजा या फाटक ठीक से बंद करते हैं, ताकि कोई चुपचाप ना घूस सके
बस यही वह जगह है जहाँ हम मात खा जाते हैं 
चार दिवारी तो बनते हैं लेकिन फाटक को खुला छोड़ देते हैं 
परमेश्वर का लहू हमारे लिए एक मजबूत बाड़ा है 
लेकिन हमारी आदतें और स्वभाव एवं पाप कर्म प्रभु यीशु के लहू के मजबूत बाड़े को कमज़ोर कर देता है 
क्या मेरी बात समझ रहे हैं आप लोग
अयूब 1:1-5 तक पढ़ो 
अयूब लगातार अपने परिवार और बच्चों के लिए त्याग बलि देता था ताकि उनके पाप माफ़ हो सकें 
अयूब 1:10 पढ़ो 
इससे पता चलता है अयूब की लगातार प्रार्थना परमेश्वर के सम्मुख पहुँचती थी और परमेश्वर स्वुम सुरक्षा का घेरा बनाता था और उसे आशीष देता था 
इसलिए अपने दिल को टटोलो और परमेश्वर से माफ़ी मांगो और होने दो कोई भी पाप कर्म  तुम्हारे दिल के फाटक के ज़रिये तुम्हारे जीवन की चार दिवारी की सुरक्षा को नष्ट ना करे 
परमेश्वर ने हमे मध्यस्ता करने वाले लोग दिए हैं 
वास्तव में हम सभी परमेश्वर के आगे मध्यस्ता करते हैं 
हम सिर्फ अपनी प्रार्थना के लिए नहीं बुलाये गए हैं बल्कि हम बुलाये गए है की दूसरों के लिए प्रार्थना करें इस तरह हम सभी मध्यस्ता के लिए बुलाये गए हैं|
पिछले हफ्ते जो प्रार्थना दी थी वह बहुत शक्ति शाली है जो ना केवल सुरक्षा की दीवाल बनाती है बल्कि फाटक भी बंद करदेती है 
इस प्रार्थना को सभी लोग नोट करसकते हैं और रोज़ इन पर प्रार्थना कर सकते हैं| प्रार्थना बोल कर करो मन में नहीं 
बोलो हमारी दीवार चीन की महान  दीवार से भी ताकत वर है और इसके फाटक शत्रु को घुसने ना देंगे 
अयूब चौकीदारी का काम कर रहा था वह अपने बच्चों के लिए सदेव सचेत था 
लेकिन उसने भय की दुष्ट आत्मा को अपने फाटक के जरिये अन्दर आने दिया जो उसके जीवन में हार का कारण बन गयी|
क्या तुम हारोगे?
बोलो - प्रभु यीशु ने हमे जयवंत बनाया है
अमीन 

प्रार्थना
स्मरण योग्य  बातें -
* आराधना स्तुति अवश्य करे
* प्रभु यीशु के लहू में छूटकारा है
प्रभु यीशु के लहू के गीत गाये जिनसे शैतान डरता है
यीशु ही के नाम में....
लहू में तेरे गज़ब की शक्ति है .....
प्रभु यीशु का लहू .....
* पिता यीशु के नाम पर मैं आपसे माफ़ी मांगता हूँ एक बार फिर मुझे अपने लहू से धो डालो 

  मैं परमेश्वर की संतान हूँ और यशायाह 54:17 के अनुसार मेरे विरोध मैं उठा हुआ कोई भी शास्त्र सफल ना होगा
अन्धकार की दुनिया के तीरों को जो मेरे विरोध में भेजे गये हैं उन्हें मैं यीशु के नाम पर वापस तुम्हारे भेजने वाले के पास भेजता हूँ|
भजन संहिता के 140:7 के अनुसार परमेश्वर मेरी ताकत है और उसने मेरे सिर को ढका हुआ है |
* प्रभु यीशु के नाम पर मैं प्रधानो अधिकारों, अन्धकार की ताकतों को और दुष्टता की उन आत्मिक सेनाओं को जो आकाश मैं है, मुझ पर या मेरे परिवार पर  हमला करने की कोशिश करती है उन्हें मैं बांधता हूँ और उन शक्तियों को रोक देता हूँ|
* पिता प्रभु  यीशु के नाम पर मैं तंत्र-मन्त्र, श्रापों, जादू-टोना और अंधकार की ताकतों को प्रभु यीशु के लहू के द्वारा इन सभी को नष्ट करता हूँ|
* प्रभु यीशु के लहू द्वारा मैं उन दुष्ट आत्माओं उनकी सहायकों और उनकी ढालों को ध्वस्त करता हूँ और उन दुष्टों को सामर्थ रहित कर देता हूँ
* प्रभु यीशु के लहू द्वारा मैं ऐसे लोगों की तमाम शक्तियों को मुहर बंद कर देता हूँ ताकि वे उन्हें किसी पर भी प्रयोग में ना ला सकें , और होने पाए कि वे प्रभु यीशु को जाने और उसे अपना कर दुष्टता के कामों को छोड़ दें
* अन्य भाषा में प्रार्थना करें
* प्रभु यीशु के लहू द्वारा मैं शत्रु के कैंप में खलल कर देता  हूँ और जो भी उसकी योजना मेरे या मेरे परिवार के लिए है उसे पूरी तरह से ध्वस्त करता हूँ
* प्रभु यीशु के लहू द्वारा मैं उन दुष्ट ताकतों को जो किसी भी तरह हमारे शरीर के अंगों या तंत्र को प्रभावित करके बीमार करने कि कोशिश करतें है ध्वस्त करता  हूँ
* प्रभु यीशु के लहू द्वारा मैं मत्ती 18:18  के अनुसार यीशु के नाम पर बोले हुए श्रापों , विभिन्न अनुष्ठानो, काली विद्ध्या, तंत्र-मन्त्र, जादू-टोना और योग विद्ध्या की ताकतों को बाँध कर तोड़ता हूँ
* प्रभु यीशु के नाम पर यशायाह 11:2 के अनुसार मैं यहोवा का  आत्मा, बुद्धि का आत्मा, समझ का आत्मा, युक्ति और पराक्रम का  आत्मा, ज्ञान और यहोवा के भय का आत्मा साथ ही उसकी दया, कृपा, और महिमा का आत्मा अपने स्वयं पर और अपने परिवार  पर छोड़ता हूँ
* मैं धन्यवाद करता हूँ कि यशायाह 54:17, इफिसियों 1:22, और 1 युहन्ना 4:4 के अनुसार शत्रु के द्वारा बनाया गया कोई भी शास्त्र सफल ना होगा क्योंकि मैं प्रभु यीशु के लहू से ढका हूँ, और पिता तुमने सभी कुछ उसके पैरो तले कर दिया है, चूँकि मसीह मुझमें निवास करता है हम यह ऊँचे स्वर में बोलते है कि महान वह है जो हमारे भीतर है ना कि वह जो दुनिया में है
कुछ महत्वपूर्ण स्मरण करने योग्य बातें
1 युहन्ना 1:7 के अनुसार प्रभु यीशु का लहू हमारे सभी पापों को धो देता है और हमें क्षमा कर देता है ( पाप की ओर से मन फेर लो )
* व्यवस्थाविवरण 28:6 के अनुसार जब मैं कहीं जाऊं आशीषित हूँ और जब मैं घर वापस लौटूं आशीषित हूँ , इसलिए मैं प्रभु यीशु के नाम पर जहाँ जा रहा हूँ उस स्थान को प्रभु यीशु के लहू से ढकता हूँ और दुष्ट की सभी योजनाओं को रद्द करता हूँ| मैं दुष्ट आत्माओं को बांधता  हूँ और स्वर्गदूतों को मेरी सुरक्षा के लिय छोड़ता हूँ | साथ ही जब मैं वापस लौटूं दुष्ट की कोई भी योजना मेरा पीछा ना करे
* व्यवस्थाविवरण 9:3 और लुका 10:19 के अनुसार मैं जानता हूँ कि परमेश्वर ने मेरे विरोधी को हरा दिया है और मुझे सामर्थ दी है कि मैं साँपों और बिच्छुओं को कुचल सकूं | इसलिए मैं उन्हें और उनके हमलों को कुचलता हूँ और इस तंत्र-मन्त्र को सात गुना वापस भेजता हूँ और इसे यीशु के लहू द्वारा उन पर बाँध देता हूँ, साथ ही किसी भी तरह की कोई डोर अगर मुझ तक या मेरे परिवार से जुड़ रही हो उसे काट कर जला देता हूँ प्रभु यीशु के नाम पर
2 तीमुथियुस 4:7 के अनुसार मैंने विश्वास का एक अच्छा युद्ध लड़ा
बोले-
पिता मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपकी पवित्र आत्मा ने मेरे भीतर अन्धकार की ताकतों और उनके कामों को जला दिया है
पिता मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने मुझे पवित्र आत्मा से भर दिया है
पिता मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने मुझे शान्ति और आनंद दिया है
मैं आपकी प्रशंशा और स्तुति करता हूँ
* अन्य भाषा में प्रार्थना करें
स्मरण करने योग्य बातें
क्या घर के मुखिया होने के नाते आप अपने बच्चों पत्नी के लिए प्रार्थना करते हैं कि नहीं?
लेकिन आज के बाद अवश्य ही करें
निर्गमन 12:3 और 13 के अनुसार परमेश्वर का मेमना हमारे परिवार के लिए त्याग बलि चढ़ चुका है इसलिए मैं किसी भी विनाश के तीरों को छूने की अनुमति नहीं है 
मेरी प्रार्थना तुम सबके लिए
पिता मैं आपसे यीशु के नाम पर प्रार्थना करती हूँ कि आप इन सभी को मन की आँखें दे ताकि ये आत्मिक जगत में देख सकें और स्थिति को परख सकें| साथ ही मैं इन सबको आपके लहू से ढकती हूँ और इनके विरोध में उठा हर शास्त्र असफल करती हूँ | इनके या इनके परिवार के लिए की गई  दुष्ट की हर चाल को मैं रद्द करती हूँ और आपके छुटकारे की आत्मा को छोड़ती हूँ
आमीन  
How is your hedge of protection?

The Gr   Great wall of China is one of the Seven Wonders of the world.
According to the Astronauts the only clear and visible thing from the moon is “The Great Wall of China”. The Great Wall of China was built as a defense against the attacks from enemy. It was built very strong that neither anyone could break down nor climb over it. It was 30 feet high, 18 feet thick, and more than 1,500 miles long. The reason Chinese were defeated because their guards took the bribe and opened the gates of the wall and enemy entered.
Do we not construct the walls around our house for safety?
The response will be “Yes” we all construct strong doors and boundry walls. As it is in natural it is also in spiritual
Do we make boundary walls in spiritual realm?
You will say, yes I make it daily.
Very good!
Do you secure the doors and the gates properly, so that nobody can enter it.
That’s the exact place where we loose.
We make boundary walls but leave the gates unsecured.
Blood of Jesus is a secure boundry for us
But our habits, nature and sinful works make this strong hold weak  
Do you understand what I mean? 
Read Job 1:1-5
Job continually was giving sacrificial offering for his family and children so that their sins may be forgiven.
Read Job 1:10
 By this we know that Job’s continuous prayers were reaching the throne of God and God Himself was making a hedge of protection around him and blessing him.

Today search your heart and ask for forgiveness from God, that no sinful thoughts enter in your  heart and break that hedge of protection around your life.
God has given us intercessors.
 In fact we all do intercessory prayers in front of God.
We are not called to pray for self but for others, like this we are called for intercession.
Last week’s prayer was a very powerful prayer which not only makes the hedge of protection but also closes the gates. 
Everybody can note this prayer and pray daily loudly.
Say, my wall is stronger than the Great Wall of China and its gates will not allow enemy to enter. 
Job was guarding his children and he was always alert for them but one day he allowed the spirit of fear to enter and it became a cause for his loss
Will you be a looser?
NO!
Say- Jesus has made us more than conquerors!
Amen
Pray –
·     Father in Jesus’ name I ask for your forgiveness, once again wash me cleansed me with the precious blood of Jesus. I declare I am a child of God and as per Isaiah 54:17 no weapon formed against me shall prosper, and every tongue which rises against me in judgment I shall condemn. This is my heritage as a servant of the LORD, and my righteousness is from Him,"
·     The Arrows of darkness assigned against me and my family, go back to your sender in the name of Jesus’ name.
·     As per Psalm 140:7, Lord you are the strength of my salvation, and You have covered my head in the day of battle.
·     In the name of Jesus Christ, my Lord and Savior, I bind all principalities, powers of the air, wickedness in high places, thrones, dominions, world rulers, and strong men exercising influence over me, my family, work place and finances I forbid them to operate against us.
·     Father God, in the name of Jesus Christ, we bind and break all witchcraft, curses, spells, and powers - and through the Blood of the Lamb - destroy the works of every witch, warlock, wizard, sorcerer and all other powers of darkness
·     Through the Blood of Jesus Christ we also bind up and destroy all their spirit-guides, helps, and shields of these workers of evil, and leave them without any strength - stripped of their evil power and influence
·     In the name of Jesus Christ, and by the Blood of the Lamb, I now seal up their powers within themselves, so that they cannot use them on anyone, and that their works might be destroyed, in the hope that their souls might be saved for the glory of God. AMEN.
(pray in  tongue)
·         In the name of Jesus,  I speak confusion to the ranks of the enemy, and declare their assignments against me and my family are hereby rendered null and void.
·         In the name of Jesus, I bind and break all evil on the systems of the body
·         As per Matthew 18:18, In Jesus name I bind and break the power of all curses spoken, all rituals or sacrifices, all divination, spells, incantations, meditations, and all sorcery or magic.
·         As per Isaiah 11:2, I release and call upon the Spirit of the Lord, the spirit of wisdom, understanding, counsel, might and the fear of the Lord, spirits of mercy, grace and peace upon me and my family
·          Thank you Father, that no weapon the enemy forms against us shall prosper, because we are covered by the blood of Jesus, and You have put all things under His Feet ( Isaiah 54:17, Ephesians 1:22). Because Christ dwells in us, we declare that greater is He that is in us than he that is in the world. (1 John 4:4) 
·         As per 1John 1:7, the blood of Jesus cleanses us from all sins and guilt, so we are forgiven ( don’t turn back to sin )
·          As per Deuteronomy 28:6, You will be blessed when you come in and blessed when you go out, so when you enter your office/school etc. pray this- In Jesus name, I cover myself and this place with the blood of Jesus. I bind up every evil spirit and plan of the devil and ask for powerful giant warrior angels to protect me. When you are leaving that place pray- In Jesus name I command every evil spirit or plan of the devil to leave me and not to follow me now
·         In Jesus name, I cover myself, my vehicle, and road with the blood of Jesus. I bind and break every spirit of accident. I send the angelic force ahead of me to protect me.
Declare –

I Thank you Father that your fire has burned up all darkness and the evil works in my spirit, soul and body
I thank you for filling me with your Holy Spirit
I thank you for giving me the spirit of joy and peace
I praise you and worship you
As per Deuteronomy 9:3 and Luke 10:19 – I know that my God has already destroyed my enemy and has given me the authority to trample on snakes and scorpions.
I return the evil assignment to the sender, sevenfold, and I bind it to them by the Blood of Jesus, and I cut and burn their ungodly cord in JESUS' Name.
As per Exodus 12:3 and 13
Tell the whole community of Israel that on the tenth day of this month each man is to take a lamb for his family, one for each household.
The blood will be a sign for you on the houses where you are; and when I see the blood, I will pass over you. No destructive plague will touch you when I strike Egypt. 
Lamb of God Jesus has been sacrificed for me and my family so I will not allow this assignment or sickness to touch my family.
My prayer for you that God gives you inner sight, to see and discern the spiritual realm and  no weapon formed against you shall prosper. I break and nullify any kind of witchcraft or assignment done over you or your family. Receive your deliverance from the strong man this very moment. In Jesus Name!
Amen