In India, every year, we go for evangelism for two months. It slows down with Christmas celebration. Last year we were 12 in this team. This year we are more than 24 in evangelism team. Praise God!
लुका 10:2, उसने उनसे कहा, "फसल तो बहुत खड़ी है, पर मजदूर थोड़े हैं, अतः खेत के मालिक से विनती करो कि वह अपने खेत में मजदूर भेजे |"
इंडिया में हर साल हम लोग दो महीने के प्रचार के लिए जाते हैं, जो क्रिसमस के जलसे के साथ धीमा हो जाता है| पिछले साल 12 लोग इस टीम में थे, इस बार 24 से अधिक लोग इस टीम में हैं | परमेश्वर की महीमा हो !
John 3:16 For God so loved the world that he gave his One and Only Son, that whoever believes in him shall not perish but have eternal life.क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, कि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश ना हो, परन्तु अनंत जीवन पाए |
Acts 1:8 But you will receive power when the Holy Spirit comes on you; and you will be my witnesses in Jerusalem, and in all Judea and Samaria, and to the ends of the earth. |
परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम्हारे ऊपर आएगा, तब तुम सामर्थ पाओगे, और यरूशलेम, सारे यहूदिया और समारिया में यहाँ तक कि पृथ्वी के छोर तक तुम मेरे साक्षी होगे |
Acts 16:31 They replied, "Believe in the Lord Jesus, and you will be saved--you and your household." उन्होंने उत्तर दिया, "प्रभु यीशु पर विश्वास करो, तुम और तुम्हारा घराना उद्धार पायेगा" |
Luke 19:10 For the Son of Man came to seek and to save what was lost मनुष्य का पुत्र तो खोये हों को ढूंडने और उनका उद्धार करने आया है |
I LOVE it Neeta! Praise God! Awesome work of the Lord! Melinda
ReplyDelete